पठानकोट के साथ लगते शाहपुर कंडी डैम की मार्किट के पास एक गला सड़ा भ्रुण मिलने से आज लोगों में सनसनी फैल गई जैसे लोगों ने इस भ्रुण मार्किट के पास झाड़ियों में देखा तो पुलिस को तुरन्त इसकी जानकारी दी वह पुलिस ने मोके पर पहुँच भ्रुण को अपने कब्जे में ले जाँच शुरू कर दी भ्रूण की हालत ऐसी थी की जैसे उसे पहले जलाया गया हो भ्रूण देख कर तो यह बात साफ नजर आ रही थी जैसे की कुँवारीं माँ ने अपना पाप छुपाने के लिए जे सब किया हो उधर मोके पर पहुंचे डी ,एस ,पी किरपाल सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्हें जैसे ही पता चला की यहां एक गला सड़ा भ्रुण पड़ा है तो उन्होंने तुरन्त यहां आकर इसे कब्जे में लिया उन्होंने कहा की भ्रूण देख कर साफ लग रहा है जैसे किसी ने अपना पाप छुपाने के लिए किया है डी ,एस ,पी ने कहा की उनकी और जाँच की जा रही है आख़िर यह सब किसने किया है।