(पठानकोट/अजय सैनी)
वुमेन वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा संचालित शिंगार ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष आशा भगत अगुवाई में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तोर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजना महाजन ने शिरकत की एवं विशेष अतिथि के तौर पर चीफ पैटर्न वुमेन वेलफ़ेयर सोसायटी के करिश्मा अग्रवाल उपस्थित हुई। वहीं इनके इलावा बटाला से जिला एडवाइजरी कमेटी की सदस्य संतोश कुमारी तथा हरजीत कौर समाजसेविका पहुंची। वहीं इस कार्य्रकम को आगे बढ़ाते ब्यूटीशियन का कोर्स सिख चुकी 25 छात्राओं को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्र्त प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।जिसमें प्रथम पुनम ,द्रितीय प्रीति,तथा तृतीय ममता रही।वहीं इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।वहीं इस मौके पर अध्यक्ष आशा भगत ने बताया की शिंगार ट्रैनिंग सेंटर में ब्यूटिशिन,बुटीक आदि का कोर्स सिखाया जाता है। जिसके सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी प्रदान करवाए जाते हैं। वहीं उन्होंने बताया की कोर्स के दौरान सेंटर से ही सिखने के लिए सामान भी दिया जाता है।