आज शिवसेना समाजवादी कार्यालय में एक निजी कार्यक्रम किया गया जिसमें शिव सेना हिंद के पंजाब general sectary बिन्नी वर्मा ने शिवसेना हिंद को अलविदा कहकर शिवसेना समाजवादी मैं घर वापसी की मौके पर रवि शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवसेना समाजवादी ने फूल माला पहनाकर विनी वर्मा की वापसी करवाई मौके पर Binny वर्मा ने रवि शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहां कि मैं गुमराह होकर शिवसेना समाजवादी छोड़ शिवसेना हिंद में चला गया था परंतु अब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ है इसलिए बिना किसी स्वार्थ के मैं शिवसेना समाजवादी में वापसी कर रहा हूं और शिवसेना समाजवादी हाईकमान की ओर से दिए गए कार्य को ईमानदारी से निभाने का प्रण करता हूं मौके पर सीनियर नेता सुरेंद्र विला beopar सेल के जिला प्रधान उमेश और अन्य ने बिन्नी वर्मा को फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी आगे रवि शर्मा ने बताया कि शिवसेना समाजवादी हमेशा ही दबी हुई आवाज को बुलंद कर कर उसे इंसाफ दिलाती है इसी कड़ी के तहत वह आगे भी कार्य करते रहेंगे रवि शर्मा ने बताया कि 6 जून को उनकी पार्टी आतंकवाद सफाया दिवस मनाती है उसी कड़ी के तहत पठानकोट में एक विशाल कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें पार्टी उन शहीदों को नमन करेगी जिनकी बदौलत आज पंजाब आतंकवाद मुक्त हुआ है जिसमें मुख्यता श्रीमती इंदिरा गांधी.. श्री Beyant सिंह जी.. के पी एस गिल जी.. लाला जगत नारायण जी और ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक रहे श्री अरुण dhar vedey जी को नमन करेगी इस मौके पर रवि शर्मा ने बताया कि 6 जून को स्थानीय कार्यालय बिहाइंड प्लस होटल से एक भगवा रैली शांति preye ढंग से लेबर sheed पठानकोट तक जाएगी और वहां पर इन महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर हवन यज्ञ करवाया जाएगा रवि शर्मा ने आगे पंजाब सरकार से मांग की कि मार योग अदालत से फांसी की सजा पा चुके उन आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए ताकि लोगों में का कानून व्यवस्था का डर बना रहे अन्यथा उनको देखकर आज का नौजवान गुमराह हो रहा है पंजाब सरकार को चाहिए कि आतंकवाद के मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें अंत में विनय वर्मा ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाने का प्रण किया इस मौके पर जेपी शर्मा प्रेम शर्मा सलविंदर आदि मौजूद थे