पठानकोट, 14 जुलाई (सुमित शर्मा) अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले में मारे गये 7 बेगुनाह हिंदु यात्रियों की याद में आज विभिन्न हिंदु संगठनों के इकट्ठे होकर स्थानीय डाकखाना चौंक में जम्मू कश्मीर सरकार के मुख्यमंत्री महबूबा मूरति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि शहर में हिंदु संगठनों की इस बंद का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। दुकानदारों ने अपनी दुकाने रोज की तरह खुलीं ही रखीं। आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई जोकि बंद समर्थकों पर पैनी नजर बनाये हुये थी। हिंदु संगठन शिवसेना समाजवादी, हिंदुस्तान से रवि शर्मा, सतीश महाजन, अमित अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा में मारे गये निर्दोष हिंदुओं की याद में देश की केन्द्र सरकार के विरोध में पंजाब बंद की कालॅ पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाई गई थी जिसके चलते ही आज व्यापार मंडल पठानकोट को भी दो घंटे के लिये बाजार बंद रखने की अपील की गई थी मगर व्यापारियों ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगाये नोटबंदी, गुडस सर्विस टै1स जैसे करों की दुहाई देकर मामले में सहयोग न देने का निर्णय लिया है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा में मारे गये बेकसूर लोगों की जान चले जाने का दुख सभी को हैं मगर पहले से ही घाटे में चल रहे व्यापारियों पर कभी नोटबंदी तो कभी वस्तु करों का बोझ डाल कर हुये आर्थिक नुक्सान की भरपाई होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ऐसे में बाजार बंद कर होने वाले नुक्सान से व्यापारी कैसे बचे।