स्थापना दिवस को लेकर लीगल सेल के पंजाब प्रधान की अगुवाई में हुई बैठक
30 मार्च को मोगा की अनाज मंडी में शिव सेना हिदुस्तान अपना 15 वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है जिसको लेकर पार्टी के लीगल सेल के पंजाब प्रधान अमित घई की अगुवाई में होटल जेसवाल में बैठक हुई बैठक में पार्टी से जुड़े कार्यकरताओ ने समुलियत कर अपने अपने विचार रखे वही घई ने स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारिया भी सोंपी वही पार्टी के आदेशो पर अमित घई ने अमर कुमार सोनू को शिव सेना हिन्दूस्तान का जिला प्रधान, वीरपाल कोर वोमेन सेल की जिले की वाइस प्रधान, शेंकी कुमार को शिव सेना हिदुस्तान यूथ का जिला प्रधान निउकत किया गया नव निउकत चुने गए ओहदेदारों ने भी अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी के साथ निभाने का प्रण लिया
मीडिया को जानकारी देते लीगल सेल के पंजाब प्रधान अमित घई ने कहा की उन्हें गर्व है की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने पार्टी के स्थापना दिवस को मोगा में मनाने का फेसला लिया है जिसको लेकर वेह पंजाब के अलग अलग जिलो में जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठके कर रहे है उसी कड़ी के तेहत आज मोगा में बैठक रखी थी बैठक में पहुचे कार्यकर्ताओं की ड्यूटीया लगाईं गयी है उन्होंने कहा की 30 मार्च को 20 हजार से जयादा कार्यकरता पूरे भारत से मोगा पहुचेगे जिसके लिए तेयारिया जोरो से जारी है सथापना दिवस में पहुचने वाले सभी कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी दवारा लंगर का खुला इंतजाम किया जायेगा