(पठानकोट/अजय सैनी)
शिवसेना पंजाब के कार्यालय में एक विशेष मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता उत्तर भारत चेयरमैन सतीश महाजन ने की आगे जानकारी देते हुए महाजन ने बताया कि कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने एक विवादित बयान में कहा कि अयोध्या में श्री राम का जन्म कौन से कमरे में हुआ था।क्योंकि राजा दशरथ के महल के दस हजार कमरे थे।उन्होंने मणिशंकर अय्यर से पूछा कि पहले तो कांग्रेसी नहीं मानते थे की राम जन्मभूमि में राम मंदिर था लेकिन मणिशंकर अय्यर ने यह साबित कर दिया की अयोध्या में राम लला का जन्म हुआ था।अब क्यों नहीं यह राम मंदिर बनवाने के लिए सहयोग नहीं करते क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा ही पहले हिंदुओं को जाती पाती में बांटा अब मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं।या उनका वोट बैंक हथियाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं।लेकिन यह 21वीं सदी है हर हिंदू जागृत है शिव सेना पंजाब समस्त बिंदुओं से अपील करती है की राम मंदिर बनाने के लिए अपना वोट उसी सरकार को दें जो राम मंदिर निर्माण के लिए संकल्प वादी हो महाजन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को श्री आनंदपुर साहिब में शिवसेना पंजाब एक भगवा रैली का आयोजन करेगी जिसमें समस्त पंजाब से भारी संख्या में शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ता भाग लेंगे।इस मौके पर राकेश सूरी,बलजीत सिंह,विनोद शर्मा,हरीश सिंह,प्रिंस सभरवाल, अकाश, हरप्रीत,आदि उपस्थित थे।