शिव सेना पंजाब की और से एक बैठक का अजोयन संजीव शर्मा की नेतृत्व में किया गया जिसमें राष्ट्रीय प्रधान संजीव घणोली पहुंचे और इस बैठक में शिव सेना हिन्द के प्रदीप शर्मा सीनियर वाईस प्रधान गुरदासपुर और जम्मु कश्मीर के इन्चार्ज शिव सेना हिन्द को छोड़ कर शिव सेना पंजाब में शामिल हुए उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार में वापिस आये है इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए संजीव घणोली ने बताया कि शिव सेना में वापिस आने पर परदीप शर्मा को पहले जैसा मान सम्मान दिया जायेगा