सनातन धर्म पथ परिषद की और से एक बैठक का आयोजन आचार्य करुण शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। वहीं इस मोके पर जानकारी देते हुए आचार्य सतीश शास्त्री ने कहा की आचार्य करुण शर्मा की और से विश्व शांति हेतु 21 कुण्डी श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ 17 फरवरी से 25 फरवरी तक करवाया जा रहा है।वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की वह इस यज्ञ में पहुंच जरूर पुण्य के भागी बने और शहीद हुए जवानो एवं विश्व शांति हेतु प्राथना करें।