आज पठानकोट पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पठानकोट पुलिस की तरफ से एस.एस.पी पठानकोट विवेकशील सोनी के दिशा-निर्देशानुसार एवं डी.एस.पी सिटी पठानकोट सीतल सिंह की ओर से इंस्पेक्टर रविंदर सिंह प्रभारी थाना डिवीजन-नंबर-2 पठानकोट की और से अपनी टीम के साथ चक्की पुल पर नाका लगा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी गुप्त सुचना के आधार पर पता चला की शहर के भीतर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन युवक एक ही मोटरसाइकल पर सवार होकर आ रहे है। जिन्हे चेकिंग के दौरान काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान हर्ष गिल उर्फ़ लक्की उर्फ़ चाबी पुत्र राज कुमार निवासी गाँधी मोहल्ला,अभिषेक उर्फ़ गभ्रु पुत्र रकेश कुमार निवासी उहि,साजन पुत्र बरियाम निवासी जगतु मुहल्ला पठानकोट के रूप में हुई। इनसे पूछ-ताश करने के दौरान इन आरोपियों की तरफ से पांच लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात को माना गया है।जिनके पास से 2 मोबाईल,2 बालियां,और जिस मोटरसाइकल पर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते थे उसे काबू किया गया है।आपको बता दें की इन आरोपियों पर पहले भी चोरी एवं लूट की वारदातों को अंजाम देने के मुकदमें दर्ज है।और इस मौके पर एस.एस.पी पठानकोट ने बताया की इन आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।