आज एसटीएफ विभाग पठानकोट को उस समय बड़ी क़ामयाबी हासील हुई जब उनकी तरफ से सुजानपुर के पुल नंबर 4 पर लगाए गए नाके के दौरान गुप्त सुचना मिली के दो नशा तस्कर जोकि जम्मू-कश्मीर से नशा लाकर छन्नी बेली भदरोआ में बेचने के लिए जा रहे है। जिनके ऊपर पुलिस की तरफ से दबिश की गई और यह दोनों स्कॉर्पियो कार में सवार थे तभी इन्हे जब पूछताश के लिए रोका गया तो इनकी पहचान धर्म-पाल सिंह रोड़ा एवं उसका एक साथी भी उसके साथ था।इस बारे में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते एसटीएफ प्रभारी भारत भूषण ने बताया की हमने इन्हे नाके दौरान गुप्त सुचना के आधार पर काबू किया है। जिनके पास से पूछताश के समय 5-5 ग्राम हेरोईन इनकी जेब में से एवं 1,000 नशीलिया गोलियां जोकि कार के डेशबोर्ड से बरामद हुई और उसके साथ ही 90 ग्राम हेरोईन कार के गेयर बॉक्स के साथ पड़ी मिली। भारत भूषण ने बताया की यह इस नशे को छन्नी बेली भदरोआ में बेचने के लिए जा रहे थे। जिन्हे मौके पर ही पकड़ लिया गया है।और इनके ऊपर थाना सुजानपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।