मोहाली एसटीएफ टीम ने नशा लगा कर दो युवकों को 200 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान अमित कुमार निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ और तलविंदर कुमार उर्फ़ कोणी निवासी बादल कालोनी जीरकपुर के रूप में हुई है। STF मोहाली ने दोनों आरोपियों पर NDPS ऐक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है
STF थाना मोहाली के प्रभारी आर डी शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले 5-6 महीने से मोहाली में अपने पक्के ग्राहकों को नशा सप्लाई करते आ रहे थे जिसकी मोहाली STF टीम को पूरी जानकारी थी।
उन्होंने बताया कि यह युवक हरियाणा के शाहबाद से हीरोइन (ड्रग) लाकर मोहाली में अपने पक्के ग्राहकों को सप्लाई किया करते थे और यह पिछले 5 महीने से मोहाली में सक्रिय थे जिसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ ने मोहाली एयरपोर्ट रोड पर नाकेबंदी की हुई थी जब टीम ने एक फोर्ड आइकॉन कार को रोककर तलाशी ली उसमे बैठे दो युवक जिनमें से चंडीगढ़ के मनी माजरा निवासी अमित कुमार और बादल कॉलोनी जीरकपुर निवासी तलविंदर कुमार उर्फ़ कोणी से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि यह दोनों राणा नामक एक युवक से यह ड्रग लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया यहाँ पर अदालत ने उन्हें 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।