मोहाली s t f पुलिस ने नशा बेचकर ड्रग मनी कमाने वाले नशा तस्करों के ऊपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत एसटीएफ द्वारा नशा तस्करी के आरोप में पकड़ी गई स्वीटी नामक महिला को अदालत में पेश कर अदालत के आदेशों पर जब उसके बैंक लॉकरों को खुलवाया गया तो उसमें से उनको 116 ग्राम अफीम, 1 लाख 91 हज़ार रुपए की ड्रग मनी और 707 ग्राम सोने के जेवरात जिसकी कीमत 21 लाख है और 12 विभिन्न विभिन्न प्रॉपर्टी की कागजात भी बरामद हुए है जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है। इस संबंधी बातचीत करते हुए एस टी एफ मोहाली के SP राजिंदर सिंह सोहल बताया कि पिछले दिनों मोहाली एसटीएफ की टीम को पता चला था कि मनोज कुमार उर्फ मामू नामक एक व्यक्ति जेल में ही बैठ कर फोन के द्वारा स्वीटी नामक एक महिला के जरिए अपने पक्के ग्राहकों को हीरोइन नशे की सप्लाई कर रहा है। एसटीएफ ने जब स्वीटी और उसके एक साथी गुरप्रीत को जब गिरफ्तार किया था तो इनसे भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई थी जो इनके द्वारा जिला महाली मोहाली और आसपास के एरिया में सप्लाई की जानी थी।