फ़िरोज़पुर के अरुण ज्योति पब्लिक स्कुल में माहौल उस वक़्त गहमा गहमी का हो गया जब स्कुल में पड़ने वाले बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर कक्षा में ही उसपर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया l जिसके बाद एक छात्र चाकुओं के हमले में जख्मी हो गया जिसको बचाने के लिए जब उसका छोटा भाई भी बीच- बचाव करने लगा तो उक्त हमलावर छात्र ने उसपर भी चाकू से उसके हाथ पर प्रहार कर दिया l जिसके बाद घायल छात्रों के परिजन तुरंत स्कुल में पहुंच गए जिन्होंने स्कुल में हुई इस गुंडागर्दी के लिए स्कुल के प्रबंधन को कसूरवार ठहराते हुए उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की
दरअसल फ़िरोज़पुर के अरुण ज्योति पब्लिक स्कुल में कुछ छात्रों द्रारा शरेआम गुंडागर्दी करने की घटना के पीछे असल मामले का खुलासा करते हुए घायल जोरा सिंह जोकि अरुण ज्योति स्कुल में बारहवीं कक्षा में पढता है के पिता कीकर ने बताया की इसी स्कुल में कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाला हमलावर छात्र और उसके कुछ क्लासमेट्स स्कुल की कक्षाओं और स्कुल केम्पस में कई तरह के नशे करते है जिनके बारे में स्कुल की प्रिंसिपल को कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने इसपर कोई ठोस कारवाही नहीं की l
वही उन्होंने बताया की जब उनके बेटे जोरा सिंह ने स्कुल के अंदर कुछ लड़को द्वारा नशा करने की बात प्रिंसिपल को बताई तो प्रिंसिपल ने उनके बेटे की बातो को नजरअंदाज करते हुए कई बार ताल दिया और उल्टा ऊके बेटे को ही डॉट दिया l उन्होंने कहा की उनके बेटे जोरा सिंह पर उक्त छात्रों ने इसलिए हमला कर दिया क्युकी उनके बेटे ने स्कुल की कक्षा में नशा करने वाले छात्रों की शिकायत की थी जिस बात को लेकर रंजिशन उक्त हमलावर छात्र ने अपने साथियो समेत उनके बेटे पर चाकुओं से हमला कर दिया l वही उन्होंने अरुण ज्योति स्कुल के कुछ छात्रों द्वारा स्कुल में गुंडागर्दी और स्कुल को नशे का अड्डा बनाये जाने के लिए स्कुल प्रिंसिपल सहित स्कुल प्रशाशन की लापरवाही व् कोताही को इसके लिए कसूरवार ठहराया वही जब अरुण ज्योति स्कुल की प्रिंसिपल मैडम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया और इस मामले में कुछ भी ऐसा न होने की बात करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया l
वही पुलिस ने भी स्कुल में पहुंचकर इस मामले की जाँच शुरू कर दी है जिनका कहना है की मामले की तफ्तीश की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके मुताबिक बनती कारवाही की जाएगी