21 वर्षीय कालज विधियार्थी ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या / शहर के मोहल्ला घरथौली में आज शाम की घटना / माता पिता में जाहगदे के चलते युवक ने दी जान शहर के मोहल्ला घरथौली में आज शाम एक युवक ने घर में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक की पहचान उमंग सैनी (21) पुत्र राज कुमार निवासी मोहल्ला घरथौली के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में पहुंचा दिया है। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। घटना के वक्त मृतक की माँ रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। बुधवार शाम जब वह अपने घर लौटी तो बेटे (उमंग) ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद वह आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोडक़र घर में गई जिसके बाद उमंग घर के एक कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। उन्होनें बताया कि उमंग ग्रेजुएशन के द्वितीय वर्ष का छात्र था।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर एक के प्रभारी ने कहा की मृतक के माता पिता में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था और पिछले 9 महीने से मृतक का पिता घर नहीं आया जिसके चलते मृतक मानसिक तोर पर परेशान था जिसके चलते आज उसने आत्महत्या क्र ली उन्होनें बताया कि परिजनों के बयानों के अनुसार धारा 174 के तहत मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।