सुजानपुर पुलिस की और से एक व्यक्ति के खिलाफ घर की दीवार फांद कर छेड़ छाड़ का मामला लड़की से छेड़छाड़ करने और उसे दमकिया देने के चलते आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसकी पहचान दिलबाग सिंह पुत्र किरपाल सिंह वासी गांव अजीजपुर के रूप में हुई इस सबन्दी जानकारी देते हुए a s i दिपक कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की गांव अजीजपुर की रहने वाली है जिसकी और से सुजानपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि गत रात्रि वह अपनी बहन व माता के साथ अपने घर पर सोये हुए थे कि आधी रात के समय दिलबाग सिंह उनके घर की दीवार फांद कर आया और उससे छेड़ छाड़ करने लगा और उसके हाथ मे तेज़ धार हथियार भी था उसकी आवाज़ सुनकर उसकी माता और बहन भी जाग उठे यह सब देखकर दिलभाग सिंह उसे जान से मारने की दमकी देते हुए दिवार फाँदकर भाग गया सुजानपुर पुलिस की और से पीडित लड़की के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी दीपक कुमार ऐ एस आई ने बताया कि उक्त आरोपी व्यक्ति के खिलाफ 2015 में भी पीड़ित लड़की की माता के साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश के तहत ढाई वर्ष की सज़ा काटकर जमानत पर आया हुआ है पीड़ित लड़की और उसके परिवार द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है