फ़िरोज़पुर की मच्छी मंडी इलाके में बनी नई पानी की टंकी अब उनके लिए खतरा बन गई है। टंकी के रखरखाव न होने के कारण यह नई पानी की टंकी धीरे धीरे ख़राब होना शुरू हो गई है इस टंकी के पाइपों से पिछले कई महीनो से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है जोकि टंकी और उसके आसपास के लोगो के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है स्थानीय लोगों को हर समय डर सताता रहता है कि इस टंकी के कारण कोई बड़ा हादसा न हो जाए। लोग इस टंकी और उसके आसपास फैली गंदगी से काफी दुखी है गौरतलब है की 50 से 60 लाख की लागत से तैयार इस नई पानी की टंकी की महज एक साल के अंतराल में ही लोगो द्वारा शिकायते आनी शुरू हो गई है
शहर की मच्छी मंडी स्थित पानी की यह नई बनी टंकी आसपास के रिहायशी क्षेत्र में कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। टंकी के पाइपों से गिरने वाली पानी की लीकेज और धार टंकी के नीचे उसके पिलर और टंकी के चारो तरफ उसकी नींव में इक्क्ठा हो रहा है। यही नहीं टंकी से लिक होने वाला पानी आसपास के घरों की सड़को तक भर जाता है। इतना ही नहीं मच्छी मंडी और उसके आसपास पड़ते इलाको के घरो को साफ पानी की सप्लाई देने वाली टंकी का पानी लीक होने के कारण इलाका वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जिसके कारण किसी भयानक बीमारी के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से टंकी से पानी की सप्लाई देने वाली पाइप लीक हो रहा है।
वही जब भी टंकी से पानी छोड़ा जाता है, पानी की लीकेज शुरू हो जाती है। जब सप्लाई बंद की जाती है तो फ्लो हुआ गंदा पानी पाइपों के अंदर चला जाता है। यहां टंकी और उसके पास बना गड्ढा हर समय गंदे पानी से भरा रहता है जिसके आसपास गंदगी और कूड़ा पड़ा रहता है जिससे इलाका वासियो को भयानक बीमारिया फैलने का डर सता रहा है तो वही इस टंकी से पानी रिसने की वजह से टंकी के चारो तरफ उसकी नींव में पानी घुसने से टंकी के धसने या गिरने का भी भय बना हुआ है वही लोगो की माने तो उन्हें इस टंकी से सप्लाई होने वाला पानी भी गन्दा मिल रहा है जोकि पीने लायक बिलकुल नहीं है
वही स्थानीय वासियो का कहना है की तकरीबन एक साल पहले इस इलाके में इस नई टंकी का निर्माण किया गया था जिससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला है इलाका वासियो का कहना है की जबसे यह टंकी यहाँ बनी है तब से ही उसके आसपास गंदगी के ढेर लगे है और साथ ही टंकी से पिछले लम्बे समय से पाइपों से पानी लीकेज हो रहा है जोकि टंकी के पिलरो और टंकी की नींव के चारो तरफ इक्क्ठा हो गया है जिससे न सिर्फ टंकी को नुकसान है अपितु गंदे पानी और आसपास फैली गंदगी से तरह की बीमारिया फैलने का डॉ शता रहा है लोगो का कहना है की उनकी इस समस्याओ की तरफ किसी भी सरकारी महकमे के अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है और न ही कोई अभी तक यहाँ क्कोई इन समस्याओ को देखने आया है
वही दूसरी तरफ जब इस सम्बन्ध में सम्बंधित महकमे के अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया l जिसको देखकर तो यही लगता है की सरकारी अधिकारी राज्य सर्कार के आदेशों की कितनी और कैसी पालना कर रहे है