सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब की तरफ से अपनी मांगो को लेकर आज दीना नगर में शिक्षामंत्री के घर का घेराव किया गया। इससे पहले युनियन ने एक बड़ी रैली की और बाद में शिक्षा मंत्री के घर की तरफ कूच किया। इस दौरान प्रसाशन ने अध्यापकों को दस दिन का समय दे कर शांत किया। इस दौरान युनियन सदस्यों ने कहा कि अगर दस दिन के बाद भी उनकी मांगों को लागू नहीं गया तो 18 फरवरी को शिक्षामंत्री के पूरे हलके में रोषप्रदर्शन कर फिर से कोठी का घेराव किया जाएगा।
गुरदासपुर के दीना नगर में अध्यापकों ने शिक्षामंत्री के घर का घेराव करते हुए कहा कि सरकार घर घर नौकरी देने की बजाए 800 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने जा रही है, मिडल स्कूलों में अध्यापकों की पोस्ट खतम करने जा रही हे, ठेके पर आधारित अध्यपकों को पिछले लंबे समय से पक्के नहीं किया जा रहा, अध्यपकों की बदली में सियासी भ्रिष्टाचार हो रहा है, महंगाई भत्ता जारी नहीं किया जा रहा, बराबर काम बराबर तनख्वाह को लागू नहीं किया जा रहा, अध्यापकों पर जबरदस्ती ब्रिज कोर्स थोपा जा रहा है, अखोती शिक्षा को सूधार कमेटी अधीन चापलूसों की फौज खड़ी की जा रही है। इन मांगों को लेकर हम पिछले काफी समय से सरकार और शिक्षा मंत्री से मिल कर बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शिक्षामंत्री पहले से ही अपना घर छोड़ कर चंडीगढ़ चली गई हैँ।इस दौरान युनियन सदस्यों ने कहा कि अगर दस दिन के बाद भी उनकी मांगों को लागू नहीं गया तो 18 फरवरी को शिक्षामंत्री के पूरे हलके में रोषप्रदर्शन कर फिर से कोठी का घेराव किया जाएगा।