घर घर नोकरी देने का दावा करने वाली सरकार अध्यापको से रोजगार छीनने की तेयारी में
शिक्षा मुलाजिम सांझा मोर्चा के बेनर तले कम्पूटर अध्यापक यूनियन, एस.एस.ऐ/रमसा अध्यापक यूनियन, माडल स्कुल, आदर्श स्कुल/आई.इ.आर.टी./एम्.डी.एम्, डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट, सरकारी अध्यापन यूनियन से जुड़े सेकड़ो अध्यापको ने रविवार को मोगा के नेचर पार्क में हंगामी बैठक कर सत्ता में काबिज सरकार की जमकर निखेदी करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गुस्साए अध्यापको ने रोष मार्च निकाल सरकार की अर्थी भी फुकी
मीडिया को जानकारी देते शिक्षा मुलाजिम सांझा मोर्चा के आगू ने बताया की साल 2005 में ठेके पर भर्ती हुए कम्पूटर अध्यापको को अकाली भाजपा सरकार ने साल 2011 में पक्का किया था जिन्हें सरकार दवारा 42 हजार रुपए महिना वेतन दिया जा रहा है लेकिन अब सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस सरकार उन्हें तीन साल के लिए 10 हजार 300 रुपए वेतन देने की बात कह रही है जिसे अध्यापक वर्ग बर्दास्त नहीं करेगा उन्होंने कहा की पंजाब में 20 हजार के करीब अध्यापक है जिनका सरकार वेतन कम करने की बात कह रही है उन्होंने बताया की रोष स्वरूप 14 मार्च को पूरे पंजाब में डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब सरकार के पुतले फुके जायेगे