पठानकोट में एक महिला से अनोखे ढंग से ठगों ने की ठगी /अनोखे ढंग से महिला के स्वर्ण आभूषण ले हुए फ़रार /सारी घटना हुई सी ,सी टीवी कैमरे में कैद /पुलिस सी ,सी टीवी कैमरे की फुटज कब्जे में ले कर रही है जाँच। ……
व्/ओ…..पठानकोट के मोहल्ला खान पुर में एक महिला से ठगों ने अनोखे ढंग से ठगी की है जिससे इस मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है ठगी का शिकार हुई महिला बृज बाला ने आप बीती सुनाते हुए बताया की वह घर से कुछ समान खरीदने के लिए निकली थी की रस्ते में एक संत नुमा आदमी उसके पास आकर रुका व् उसे राधा स्वामी सत्संग भवन का रास्ता पूछने लगा जो उस ने उन्हें बता दिया और व् आगे चला गया इसके बाद पीछे से एक सरदार व् महिला मोटर साईकल पर आकर उनके पास रुके व् कहने लगे की यह संत आप से क्या पूछ रहा था जब उन्होंने बताया तो उस महिला व् सरदार ने बताया की यह संत बहुत ही पहुंचा हुआ है संत है जो कहता है वही होता है और वः भी सुबह के इसके पीछे लगे हुए है ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला ने बताया की उन्हें पता ही नहीं लगा की कब व् उनकी बातों में आ गई उन्होंने बताया की इसके बाद वह संत जैसा दिखने वाला आदमी उनके पास आया व् उन्हें बातों बातों में अपने साथ पास में ही एक दुकान के बाहर ले गया व् थोड़ी ही देर बाद दूसरी महिला व् सरदार भी मोटर साईकल पर वहां आ पहुंचे जो उन्हें पहुंचा हुआ संत बता रहे थे इसके बाद उन लोगों ने उनके स्वर्ण आभूषण लिए व् दुगना करने के लिए कहते हुए एक लाल रंग के कपड़े को दिया व् कहा की इसे घर जा कर खोलना और जब उसने उसे घर जा कर खोला तो उसमे दो पथर थे व् उसके स्वर्ण आभूषण गायब थे जिससे उसे पता चला की उसके साथ ठगी हुई है यहां देखने वाली यह थी की इत्तफाक से यहां इस महिला से ठगी हुई वहां पास में एक कपड़े वाली दुकान पर सी ,सी टीवी कैमरे लगे हुए थे जिसमे यह सारी की सारी घटना कैद हो गई आप देख सकते है की इस अधेड़ उम्र की महिला को इन ठगों ने किस तरह अपना निशाना बनाया व् किस तरह अराम से इसे लूट कर चले गए , यहां बताने योग बात है की एक महीना पहले पठानकोट के गांधी नगर के पास भी इसी तरह ऐसे ही लोगो ने और यही बहाना बना एक बृदा महिला को लूट चके है अब मामला पठानकोट के थाना ममून में पहुँच चका है व् पुलिस की और से सी ,सी टीवी कैमरे की फुटज अपने कब्जे में ले जाँच की जा रही है थाना ममून के एस ,एच ,ओ रविंदर सिंह रूबी ने मिडिया से बात करते हुए कहा की हमे लगता है की यह वही ठग है जिन्होंने पठानकोट के गांधी नगर में भी बारदात को अंजाम दिया था उन्होंने कहा की जल्द ही इन ठगों को काबू कर लिया जाएगा। ……