ज़िला फ़िरोज़पुर में पिछले कुछ समय के दौरान लूट -पाट , चोरी -डकैती, और सनैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, जिसकी वजह आम लोगों और व्यापारियों में आजकल ख़ौफ़ और दहशद का माहौल देखने को मिल रहा था, बीते 10 -15 दिनों के अंदर जिले के अलग अलग स्थानों पर लूटपाट, चोरी व छीना -झपटी के अनेकों मामले घट चुके हैं जिसको लेकर इलाको के लोगों में पुलिस के ख़िलाफ़ रोष देखा जा रहा था, पुलिस विभाग की कीर -किरी होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चोरी और सनैचिंग के मामलों में तीन लोगो को ट्रेस करके ग्रिफतार करने का दावा किया है जिनसे पूछताछ कर रही है वही पुलिस के मुताबिक इन लोगो से कई अहम चोरी और लूट-पाट के मामलों के बारे में सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है l
वही पुलिस की तरफ से चोरी और सनैचिंग के मामलों में ग्रिफतार किये तीन लोगो के बारे में जाणकारी देते थाना सिटी के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया की पकड़े गए तीनो लोगो पर मुकदमा दर्ज करके अभी पूछताछ जारी है जिनके पास से चोरी, सनैचिंग और लूट -पाट जैसी वारदातों की बरामदगी होने की उम्मीद है जिनसे कई ओर भी खुलासे होने की संभावना है