होशियारपुर में पछले दिनों एक दुकान में चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए कुछ नोजवान cctv कैमरे में कैद हुए थे , जिन की पहिचान के उपरांत दुकानदार द्वारा ग्राहकों पर नजर रखी जा रही थी कि अचानक वही चोर फिर चोरी की बारदात को अंजाम देने की फिराक में थे कि लोगो ने उन्हें धर दबोचा ओर उनकी जमकर धुनाई की ओर पुलिस के हवाले कर दिया होशियारपुर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस के साथ साथ आम लोग भी सतर्क हो चुके है जिसके चलते आज होशियारपुर में जालंधर रोड पर अजंता ऐक्ट्रिकल के मालिक मुकेश ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को दुकान पर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया l इस बारे में जानकरी देते हुए दुकान मालिक मुकेश ने बताया उनकी दूकान पर पहले भी कई बार चोरी की वारदाते हो चुकी है उन्होंने बताया कि यह चोर बड़ी ही चालाकी से अपने साथ लाये बोरी को अपने आगे रख कर दुकान के काउंटर के सामने खड़े हो जाते थे और दूकान पर आये हुए ग्रहाकों की जेबो से पैसे निकाल कर बड़ी ही चालाकी से रफू चक्र हो जाते थे यह सारा मामला दूकान पर लगे सी सी टीवी में कैद हो गया लेकिन आज फिर यह चोर दोबारा से उनकी दूकान पर आये और वहा पर मौजूद ग्राहक की जेब पर हाथ साफ़ करने ही वाले थे की उन्होंने चोरो को पहचान लिया और उन्हें रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया l वहा पर मौजूद दूकान दारो ने इसकी जानकारी थाना मॉडल टाउन की पुलिस को दी l दूसरी तरफ मामले की जानकरी देते हुए थाना मॉडल टाउन पुलिस के ऐ.एस.आई जीवन कुमार ने बताया की उन्हें फोन पर सुचना मिली थी कि कुछ दुकानदारों ने चोरी की वारदात करने वाले चोरो को चोरी करते हुए काबू किया है जिसके चलते उक्त दूकान दार की शिकायत पर पुलिस आरोपीयो को पकड़ क्र थाने ले आयी है और आगे की कार्यवाही शुरू क्र दी है l