बीते एक दिन पहले देर रात पठानकोट के पटेल चौक स्थित वोडाफोन स्टोर में चोरों द्वारा स्टोर के अंदर लॉकर में पड़े कैश को चोरों द्वारा चोरी करने की खबर सामने आई थी।जिसकी शिकायत स्टोर मैनेजर द्वारा थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज कार्रवाई गई थी।जहां इस मामले की जाँच करने के लिए थाना डिवीजन नंबर 2 के थाना प्रभारी रविंदर रूबी ने मौके पर पहुंच जाँच पड़ताल शुरू की।जिसमें आज इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जिस सबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रविंदर सिंह ने बताया की इस आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी शाहपुर कंडी के गांव भड़हाल के रूप में हुई।उन्होंने बताया की यह आरोपी वोडाफोन स्टोर में बतौर केशियर पद पर तैनात था।जो की इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार था।जिसके पास से 47 हजार रूपये बरामद किए गए हैं उन्होंने बताया की आज एएसआई राम लाल ने इसे शहर पठानकोट से काबू किया है।जिसके ऊपर चोरी की विभन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर्ज कोर्ट से एक दिन का रिमांड लिया गया है।