आज पठाननकोट के सरकारी कालज के बाहर एक 20 वर्षीय युवती ने एक सर फिरे आशिक से तंग परेशान आकर अपने हाथ की नसे काट ली जिसे उसके सर फिरे आशिक ने ही पठानकोट के सिविल अस्पताल अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया। बताया जा रहा है की यह युवती पठानकोट के नीम पहाड़ी इलाके के गांव त्रेटी की रहने वाली है व पठानकोट के सरकारी कॉलेज में पड़ती है सिविल अस्पताल में इस युवती का इलाज चल रहा है यहां यह खतरे से बाहर बताई जा रही है युवती के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उनकी बेटी पिछले कई दिनों से गुम-सुम थी पर घर पर पूछने पर कुछ भी नहीं बताती थी। पर आज उन्हें पता चला की उसने अपने हाथ की नसे काट ली है व अस्पताल में दाख़िल है और जब उन्होंने अस्पताल में आकर बात की तो पता चला की यह लड़का उसको तंग परेशान करता था जिसके कारण उनकी लड़की ने यह कदम उठाया है।उधर युवती के सर फिरे आशिक ने युवती के सारे आरोपों को नकारते हुए कहा की व सब कुछ झूठ बोल रही है। उसने बताया की व और यह युवती आपस में पिछले कई सालों से प्यार करते है व अब शादी करना चाहते थे उसने युवती के साथ हुई फ़ोन पर चैटिंग भी दिखाई व कहा की अगर मैं इसे तंग परेशान करता तो उसे हस्पताल इलाज के लिए क्यों लाता वहीं उसने बताया की कल रात भी उनकी बात हुई थी व उसने उसे सुबह मिलने के लिए कहा था जिसके चलते व उसे मिलने के लिए आया था पर पता नहीं इसको क्या हुआ की इसने अपने पास पहले से ही रखे ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट ली।
उधर युवती का ईलाज कर रहे डाक्टर एम,एल अत्री ने बताया की उनके पास यह युवती ईलाज के लिए दाख़िल करवाई गई थी जिसने एक सर फिरे आशिक से तंग परेशान होकर अपने हाथ की नसें काट ली थी जो अब खतरे से बाहर है।