जिले के सरहदी इलाके में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा एजंसिया पहले से ही एलर्ट पर है लेकिन रात एयरफोर्स के नज़दीक संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ चुकी है जिसके चलते रात को फौज की वर्दी में 3 संदिग्ध देखे जाने बाद पुलिस द्वारा रात से ही लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि एयर बेस पर हुए आतंकी हमले जैसी गतिविदी को कोई अंजाम न दे सके बताते चले की जहा रात को संदिग्ध देखे गए है वो इलाका एयरफोर्स से मात्र 500 मित्र की दुरी पर है सारा इलाका रिहाइशी है इलाके प्राइमरी स्कुल के साथ सरकारी आई.टी.आई कॉलेज भी है जिसके चलते सुरक्षा एजंसिया पूरी तरफ चौकस हो चुकी है
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारीयों ने कहा की रात को मिली सुचने के चलते हमारी तरफ से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है ताकि इलाके में कोई भी अप्रिय घटना न घट सके