युवा जागरण मंच की ओर से आज पल्स पोलियो कैंप मीरपुर कॉलोनी ,पठानकोट में प्रधान राजेश कौशल की अध्यक्षता में लगाया गया।जिसमें करीब 150 बच्चों को पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई गई |यह कैंप युवा जागरण मंच की ओर से पिछले कई सालों से लगाया जा रहा है |इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी विकास दत्ता,चेयरमैन विनोद शर्मा,यंगस्टर क्लब के चेयरमैन दीपक पंडित,शिवा ,वैभव, रकित महाजन, सनी, लक्ष्मण ,विनायक भी पहुंचे