चंडीगढ़ में डेजलिंग डिवाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पठानकोट से फैशन डिजाइनर वाणी सेठ को वूमैन आफ सब्सटेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। चंडीगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में वाणी सेठ को यह अवार्ड चंडीगढ़ की पूर्व मेयर आशा जसवाल ने दिया। प्रोग्राम की डायरेक्टर और आग्रेनाइजर पूजा ने कहा कि यह अवार्ड वूमैन वाय वूमैन के लिए है और जो महिलाओ ने समाज सेवा व अपने क्षेत्र में एक नाम हासिल किया है। उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन दिया कि आगे भी वह ऐसा कार्य करते रहे। प्रोग्राम का संचालन शिवानी वर्मा ने किया। वाणी सेठ ने अवार्ड मिलने पर धन्यावाद किया।