विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एवलन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डेंगू से रोकथाम संबंधी एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.सुनीता तथा डॉ एम.एल अत्री उपस्थित हुए। जिन्होंने स्कूल की छात्राओं को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने घरों में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए तथा किसी भी स्थान पर अधिक समय तक पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पानी की टंकियों की सफाई तथा कूलरों के पानी का बदलाव किया जाना चाहिए ताकि डेंगू आदि के मच्छर वहां पैदा ना हो सके। उन्होंने कहा कि डेंगू के काटने से बुखार व शरीर में कमजोरी आदि की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ होने पर वह तुरंत सिविल अस्पताल में अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर या अन्य शरीर में किसी प्रकार की समस्या होने पर अनदेखी ना करें तुरंत इसकी जांच करवाएं। डेंगू से बचाव हेतु लोगों को अपने घरों में साफ-सफाई और अन्य स्वच्छता संबंधी सभी चीजों के प्रति जागरुक रहना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने छात्राओं से संकल्प लिया कि वह अपने घरों में जा कर परिजनों तथा आसपास के लोगों को इस सबंधी जागरुक करेंगी। इस अवसर पर सोसायटी की ओर से आए अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट करते सम्मानित किया गया इस अवसर पर आर के खन्ना, त्रिलोक नंदा, त्रिलोक चंद त्रेहन, प्रिंसिपल मंजीत मल के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।