(पठानकोट / अजय सैनी)
शहर पठानकोट में समाज सेवी कार्यों की ओर अग्र्रसर विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से आज प्रधान विजय पासी के नेतृत्व में स्थानीय पैलेस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लायन क्लब पठानकोट के पी.आर.ओ राजीव खोसला व हैल्पिंग सोशल क्लब के प्रधान त्रिलोक नंदा विशेष रूप से उपस्थित हुए।कार्यक्रम के दौरान 14 जरूरतमंद परिवारों को सोसायटी की ओर से मासिक राशन भेंट किया गया। प्रवक्ता आरके खन्ना ने बताया कि क्लब की ओर से समय समय पर समाज सेवी प्रोजेक्ट आयोजित कर निर्धनों की मदद की जाती है।तथा कोई भी जरूरतमंद परिवार सोसायटी से सम्पर्क कर सकता है।वहीं इस दौरान उनके साथ विनोद वर्मा, सुच्चा सिंह गोराया, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।