(पठानकोट/अजय सैनी)
आज पठानकोट के ध्रुव पार्क में 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।जहाँ1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध जिस में भारत ने जित हासिल कर बंगलादेश का नाम विश्व के नक्शे में दर्ज करवाया था। आज उस समय को याद कर भारतीय फौज द्वारा विजय दिवस मनाया गया और साथ ही उस समय शहीद हुए भरतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई! जिस में फौज के 21 सब एरिया के कमांडर ब्रिगेडियर जे.एस बुधवर भी विशेष तौर पर शामिल हुए और उन्होंने भारतीय फौज के सैनिकों की तारीफ करते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी! भारतीय फौज द्वारा करवाए गए इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक भी शामिल हुए! जिन में कुछ ऐसे भी थे जो 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध का हिस्सा रहें हैं।वहीं इस सबंधी जब समारोह में शामिल होने आए स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा की आज जहाँ सभी 1971 भारत-पाक युद्ध का विजय दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है की कैसे 1971 में आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी फौज के जर्नल ए.ए.के न्याजी को पाकिस्तान फौज के 93 हजार फौजियों के साथ आत्म समर्पण करने को मजबूर किया था! उन्होंने बताया की भारत पाक युद्ध दौरान 4 हजार के करीब भारतीय जवान शहीद हुए थे जिन्हे आज श्रद्धांजलि दी जा रही है.।दूसरी तरफ जब इस बारे में आये हुए पूर्व सैनिकों से बात की गई तो उन्होंने कहा की आज सभी लोग 1971 की जंग का विजय दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है और साथ उस समय भारत के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई है ।