इंकार रीड-विधान सभा हलका चब्बेवाल के क़स्बा कोट फतुही में सांगत दर्शन प्रोग्राम तहत केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने हलके के लोगों की मुश्किले सुनी और उनका समाधान किया विधान सभा हलका चब्बेवाल के क़स्बा कोट फतुही में सांगत दर्शन प्रोग्राम तहत केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने हलके की करीब 100 पंचायतों की 175 शिकायते सुनी जिन में से कई का मुके पर ही निपटारा करवा दिया गया इस अवसर पर ज़िले भर से सभी विभागों के अधिकारी हाजिर थे जो मुश्किले रह गई उव के निपटारे हेतु सांपला ने अधिकारिओं को तुरंत निवटने के आदेश दिए इस अवसर पर सांपला ने गावों के विकास कार्यों के लिए 41. 17 लाख रूपए के चेक दिय जिन में क़स्बा कोट फतूही के 8 गावों को 14 लाख रुपय के चैक दिय