गांव सौली भोली में स्थित मदरसा में एक बैठक का अजोयन अब्दुल फारुख की नेतृत्व में किया गया और उन्होंने मांग की के वह गरीब मुस्लिम बच्चो को फ्री शिक्षा दी जाती है और उनके धर्म के बच्चे उर्दू के इलावा हिंदी अंग्रेजी भी सिख सके इस लिए उन्होंने ने केन्द्र और पंजाब सरकार से मांग की है कि उनकी आर्थिक सहायता की जाए ताकि वह अपने विद्यार्थियों को अछी तालीम दी जा सके