पीलीये का खात्मा के संबंध में आज सिविल सर्जन डा नरेस कासंरा की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल में विश्व हैपाटाइटस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जागरूकता कैंप को संबोधित करते हुए डा एमएल अत्री ने बताया कि हैपाटाईटस बी तथा सी लीवर की बीमारियां है,जिसका समय पर उपचार न हो तो यह जानलेवा सिद्ध हो सकती हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए साफ टीके व सूईयों का प्रयोग करना चाहिए, शरीर पर किसी प्रकार का टेटू नहीं छपवाना चाहिए, रक्त चढाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 1.5 लाख लोगों की मौत इस बीमारी से होती है तथा दुनिया के करीब 40 करोड लोग इस बीमारी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वहीं डा कासंरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब हैपोटाइटस-सी रिलीफ फंड के तहत प्रदेश के 22 जिला अस्पतालों तथा 3 सरकारी मेडीकल कालेजों में दवाईयां निशुल्क दी जाती हैं। इस अवसर पर जिला परिवार भलाई अधिकारी डा राकेश सरपाल, जिला बीसीसी अमनदीप सिंह, फार्मिस्ट विद्याधर आदि भी उपस्थित थे।