लोकतंत्र की मज़बूती के लिए नौजवानों की अधिक से अधिक वोटों बनवाने और वोट के सही इस्तेमाल के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये: डा. ढिल्लों
राज में 20 लाख नये नौजवान वोटर रजिस्टर्ड किये गए. ड.ऐस्स.के. राजू जनवरी 2018 तक 18 साल की उम्र पूरी करन वाले नौजवानों के वोट बनवाऐ जाएँ: रामवीर
वोटरें को जागरूक करन के लिए फ़िरोज़पुर में राज स्तरीय वोटर दिवस का आयोजन
ऐंकर:-भारत के चयन कमीशन और मुख्य चयन अफ़सर पंजाब की हिदायतें अनुसार लोगों ख़ास कर नये बने वोटरों में वोटों की महत्ता से जाणूं करवाने के लिए वें राष्ट्रीय वोटर दिवस का राज स्तरीय समागम जैनसिस इंस्टीट्यूट आफ डैंटल सायंसज़ एंड रिर्सच, मोगा रोड फ़िरोज़पुर में मनाया गया। जिस में मुख्य मेहमान के तौर पर डा: बलदेव सिंह ढिल्लों उप कुलपति पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना शामिल हुए और समागम की अध्यक्षीय श्री ऐस्स.के राजू मुख्य चयन अफ़सर -कम सचिव मतदान पंजाब की तरफ से तरफ से गई।इस मौके 18 से 19 साल के नये वोटरों को फोटो वोटर कार्ड बाँट कर और मिलेनियम वोटरों को विशेष प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया।�इस समागम में नौजवानों को वोट बनाने और वोट के अधिकार की सही प्रयोग की महत्ता से जानकार करवाने के लिए भाषण, गीत, गिद्दा -भंगड़ा आदि सांस्कृतिक प्रोगराम करवाए गए। समागम में प्रसिद्ध लोग गायक धामी गिल अमृतसर और तरसेम अरमान ने गीतों के द्वारा श्रोते का ख़ूब मनोरंजन किया।�
वी.यो:-इस मौके अपने प्रभावशाली संबोधन में समागम के मुख्य मेहमान स्र. बलदेव सिंह ढिल्लों उप कुलपति पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना ने अपने संबोधन में वोटरों और ख़ास कर नये बने वोटरों को जागरूक करते कहा कि लोकतंत्र का आधार ही वोट के इस्तेमाल पर निर्भर करता है इस लिए हरेक नागरिक को बिना किसी लालच और डर भय से अपनी वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। उन कहा कि हमारे संविधान ने हरेक योग्य नागरिक को वोट का अधिकार दे कर एक ऐसी ताकत प्रदान की है जिस का प्रयोग करके हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। उन नौजवान वर्ग को प्रेरित किया कि नौजवान शक्ति किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है, इस लिए नौजवान अधिक से अधिक लोगों को अपनी वोट का निडर हो कर इस्तेमाल करन के लिए प्रेरित करन। उन कहा कि नौजवान भविष्य के निर्माता होते हैं और समाज के भविष्य को तो ही सुरक्षित रखा जा सकता है यदि सही सोच वाले उम्मीदवारों को ही वोटों डालीं जाएँ।��
वी.यो:-उधर इस मौके इस समागम दौरान�आपने संबोधन में मुख्य चयन अफ़सर पंजाब -कम सचिव मतदान डा. ऐस्स.करुना राजू ने कहा कि भारत के चयन कमीशन की की हिदायतें अनुसार चयन कमीशन पंजाब की तरफ से नये वोटर रजिस्टर्ड करन और वोट के हक के इस्तेमाल के लिए बड़ी स्तर पर जागरूकता मुहिम चलाई गई है जिसके बहुत बढ़िया निष्कर्ष सामने आए हैं। उन कहा कि फ़िरोज़पुर में राज स्तरीय वोटर दिवस मनाने का मकसद यह संदेश देना है कि सरहदी क्षेत्र से लोगों को लोकतंत्र की मज़बूती और नयी वोटों बनाने की मुहिम का संदेश दिया जा रहा है। उन कहा कि सवीप मुहिम कारण सभी जिलों में से मिले सहयोग कारण 20 लाख नये वोटर रजिस्टर्ड किये गए हैं और राज में एक करोड़ 96 लाख के करीब वोटर हैं। उन कहा कि इस बात की ख़ुशी है कि राज के 100 प्रतिशत वोटरों को वोटर शिनाख्ती कारण मुहैया करवाए गए हैं। उन समूह लोगों से अपील की कि 1जनवरी 2018 तक 18 साल की उम्र पूरी करन वाले नौजवानों के वोट बनवाऐ जाएँ और लोगों को वोट के हक का बिना,डर, भय या लालच के इस्तेमाल करन के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करन।�
इस समागम�मौके सर: मनप्रीत सिंह छतवाल अधिक मुख्य चयन अफ़सर, पंजाब, डिप्टी कमिशनर -कम ज़िला चयन अफ़सर फ़िरोज़पुर श्री. रामवीर आई.ए.ऐस्स, स्र. भुपिन्दर सिंह ऐस्स.ऐस्स.पी, श्री. विनीत कुमार आई.ए.ऐस्स. अधिक डिप्टी कमिशनर समेत अलग -अलग विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।