स्वीमिंग पूल स्थित सरकारी जगह पर निजी कंपनी द्वारालगाए जा रहे मोबाईल टावर को लेकर मोहल्लावासियों ने निगम के खिलाफ रोष
प्रदर्शन किया। लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने टावर पर कार्य कर रहे लोगों को रोका। वहीं वार्ड पार्षद प्रवीण कुमार के नेतृत्व में
देवनगर वासियों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। मोहल्लावसियों का कहना है कि पहले कंपनी की ओर से लमीनी में टावर लगवाए जा रहे थे .लेकिन स्थानीय लोगों की ओर से इस संबंधी निगम मेयर अनिल वासूदेवा को मांगपत्र भी दिया गया था और क्षेत्र में कोई भी टावर न लगे इसके बारे में उन्हें आगाह किया गया था।लोगों का कहना है कि निजी कंपनी की ओर से स्वीमिंग पूल की दीवार को तोडकर अंदर जेसीबी को लेजाकर टावर के लिए करीब 15 फीट गड्डा भी खोद दिया गया है। मोहल्लावासी कर्नल एमजी सिंह, सुभाष, मदन लाल, तरसेम अंगुराल, राजपाल, कैलाश चंद, दविंद्र, अश्वनी कुमार, बलवंत राय, श्याम सिंह ने निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि निगम की ओर से कुछ पैसों के लिए मोबाईल टावर लगाने की मंजूरी दे दी गई है ज्बकि उनकी ओर से इलाके में मोबाईल टावर न लगाने संबंधी पहले ही मांगपत्र दिया जा चुका है।लोगों का कहना कि अगर निगम अधिकारियों की ओर से टावर लगने के कार्य को नहीं रोका गया तो उनकी ओर से निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।