नगर निगम के वार्ड नंबर-38 के मोहल्ला मीरपुर कॉलोनी निवासियों ने मोहल्ले की एक गली का कार्य लम्बे समय से अधर में लटका होने के चलते रोड जाम कर नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की मोहल्लावासी मोहित ने बताया कि नगर निगम की ओर से करीब 7 से 8 माह पूर्व वार्ड नंबर-38 में चार मरला क्वार्टर से भक्त का मंदिर को जाती गली का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। निगम की ओर से उक्त गली को उखाड़ कर सीवरेज व पानी की पाइपें बदली गई थीं। उन्होंने बताया कि उस समय दो माह काम करने के बाद निगम की ओर से गली का निर्माण कार्य अधर में छोड़ दिया गया था। आज इस काम को बंद पड़े हुए करीब 7 माह का लम्बा समय बीत गया है। अभी तक इस गली का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसके कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस गली में रहने वाले लोगों ने देर रात अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस गली में रहने वाले लोगों को सीवरेज मिला पानी सप्लाई हो रहा है। इसके कारण लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस गली में अब इतने बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं कि यहां से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। मोहल्लावासियों का कहना है कि उनकी ओर से उक्त गली के निर्माण कार्य के संबंध में आज डीसी पठानकोट को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उसके बाद भी अगर नगर निगम ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो मोहल्लावासी अन्य लोगों को साथ लेकर डल्हौजी रोड जाम कर रोष प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी