पठानकोट के वार्ड नंबर 45 में पड़ते गांव धीरा में ठेकेदार मदन गोपाल द्वारा अपनी मनमर्जी से बनाई जा रही गली को लेकर मामला गरमा गया।जिसके चलते वार्ड वासियों की तरफ से इस बात का विरोध किया गया। वहीं जब इस बारे में मेयर अनिल वासुदेवा को वार्ड पार्षद की तरफ से पता चला तो वह भी मौका देखने के लिए निगम अधिकारीयों को साथ ले पहुंचे। इस मौके पर वार्डवासियों ने बताया की गली का लेवल ऊँचा होने से नालियों का पानी बरसात के दिनों में उनके घरों के अंदर आ सकता है।जिसके लिए हम सब की तरफ से ठेकेदार को इस गली का लेवल पहले से बनाई गई गली के जैसे रखने के लिए बोला गया था।जिसके ऊपर ठेकेदार मदन गोपाल की तरफ से ध्यान न देते हुए गली का लेवल ऊँचा कर दिया गया। जिसके लिए हम सब में रोष है।वहीं इस मौके पर मेयर अनिल वासुदेवा ने बताया की मेरी तरफ से एवं निगम विभाग के अधिकारीयों ने मौके का दौरा कर हालात का जायजा लेते हुए ठेकेदार को गलियों का लेवल पहले जैसी बनाई हुई गली की तरह रखने के लिए कह दिया गया है की जिससे वार्ड में रह रहे किसी भी स्थानीय निवासी को किसी प्रकार की दिक़्क़त से पेश न आना पड़े।