पिछले दिनों कोंग्रेसी पार्षदों की तरफ से विधायक अमित विज को साथ ले नगर निगम मेयर कार्यालय में एक बैठक कि गई थी जिसमें कमिश्नर कुलवंत सिंह एवं जॉइंट कमिश्नर निधि कलोत्रा भी शामिल हुई थी। और इस बैठक के बारे में नगर निगम मेयर को कोई भी जानकारी नहीं थी ऐसे में जब मेयर अनिल वासुदेवा से इस बारे में बात कि गई थी तो उन्होंने कहा था कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है यह सब कोंग्रेसी पार्षदों की तरफ से धक्काशाही के साथ किया जा रहा है। और आज ऐसा ही देखने में आया कि पठानकोट के वार्ड नंबर 16 घड़थौली मोहल्ला के पार्षद अशवनी शर्मा अपने वार्ड में गली बिना टेंडर पास हुए ही बनवाने के लिए टाइलें लगा रहे हैं। और ऊपर से उनका कहना है कि वे जो काम कर रहे हैं उसके लिए उन्हें तो प्रोत्साहित करने कि जरूरत है न की उन्हें यह पूछना की गली का टेंडर पास हुआ है या नहीं। इसमें ऐसा लगता है की अपनी मौके की सरकार होने के चलते कोंग्रेसी पार्षद धक्केशाही के साथ अपना कार्य बिना किसी सरकारी टेंडर के ही कर डालते हैं। जब मेयर अनिल वासुदेवा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा की उन्हें इसके लिए कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने इसके लिए किसी को कहा है।