पानी न आने के चलते लमीनी वासियों ने टियूबवेल समक्ष किया रोष प्रदर्शन
पठानकोट के लमीनी स्थित टयूबवेल का आज से करीब 2 साल पहले पूर्व विधायक अशवनी शर्मा द्वारा उद्धघाटन किया गया था।जिससे की मोहल्लावासियों को पानी समय पर मुहेया करवाया जा सके मगर अब हालत यह है की इस टियूबवेल से पिछले कुछ दिनों से पानी तक छोड़ा नहीं गया।और जब आज सुबह मोहल्लावासियों द्वारा इकट्ठे हो इस टियूबवेल का घेराव करते हुए रोष प्रदर्शन किया गया तो उसके बाद इस टियूबवेल से पानी को छोड़ा गया और पानी छोड़े जाने कुछ ही देर बाद मोहल्ले में बिछी हुई पानी की पाइपें लिक होनी शुरू हो गई। वहीं मोहल्ला वासियों ने बताया की हमारे द्वारा जब यहां रोष प्रदर्शन करते हुए टियूबवेल में तैनात कर्मी से पानी न छोड़े जाने की वजह पूछी गई तो उसने कहा की उसे उच्चाधिकारियों द्वारा पानी न छोड़े जाने के निर्देश दिए गए है।