दो गांव के लोगों को पीने वाला पानी पिछले कई दिनों से न मिलने पर गांव वालों की और से एक्सीएन के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
ज़िला होशियारपुर के दो गांव हलुवाल और कहारपुर के लोगों को पिछले कई दिनों से पीने वाला पानी नही मिल रहा गांव के लोग बहुत परेशान है उन्होंने विभाग के संबंधत अधिकारियों को कई बार इसके बारे में शिकायत की परन्तु उनकी इस मुशकल का कोई समाधान नही हुया गांव वालों ने मांग की है के उन्हें ट्यूबेल ऑपरेटर लोकल दिया जाय ताकि उन्हें कोई मुस्कल न आये उन्होंने बताया के पहले ऑपरेटर लोकल था तब इन्हें कोई मुश्किल नही आती थी विभाग की और से उसे किसी कारण हटा दिया है उसकी जगह कोई समय पर आने बाला कोई ऑपरेटर नही है जो अभी है बह अपने डयूटी समय पर ही आता है जब के उस समय बिजली नही होती इस लिये पानी की टंकी नही भर्ती और गांव वालों को पानी नही मिलता इस लिये उन्हें ऑपरेटर लोकल चाईए इस संबंध में ऑपरेटर ने कहा कि पानी की मोटर छोटी है जिस से पानी की टंकी भरने को 5 घंटे लग जाते है जब के खाली 1 घंटे में हो जाती है इस कारण इन गांव को पानी निरंतर नही मिल रहा
इस संबंध में एस डी ओ संतोख सिंह ने बताया के पिछले समय दौरान पानी का लेबल नीचे चला गया था जिस कारण इन गांव के लोगों को पानी नही मिल रहा उन्होंने बताया के इन गेन के लिये बड़े वोर का टेंडर हो गया है जल्द ही इस।मुस्कल का समाधान हो जायेगा