गाँव अख्वाना मे पडती वाइन फैक्टरी आये दिन चर्चा में रहती है आज फैक्टरी की लेबर द्वारा पवन दीप की नेतृत्व में जिलादिश को माँग पत्र दिया गया जिसमे कॉमरेड तथा सिंह मुख्य रूप में पहुचे और फॅक्टरी में काम करने वाले वर्करों के साथ पिछली बार जब हड़ताल की गई थी जिलादिश नीलिमा द्वारा l c o करनैल सिंह के सामने उनकी मांगे मानी गयी थी जिनमे मुख्य मांग वेतन पूरा देने की थी मगर फॅक्टरी की और से उनके साथ किये गए वादों में से कोई व पूरा नही किया गया नाथा सिंह ने कहा कि वह आज जिलादिश को मांगपत्र देने आए है अगर उनकी मांगे नई मानी गयी तो वह फॅक्टरी के बाहर भूखहड़ताल करेंगे और जिसकी जिमेवारी प्रशाशन की होगी