वुमेन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा संचालित सिंगार ट्रेनिंग सेंटर की और से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आशा भगत की तरफ से की गई। जिसमें इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्य्क्ष महिला कांग्रेस रंजना महाजन तथा विशेष अतिथि के तोर पर इन्हरव्हील क्लब की अध्यक्ष करिश्मा अग्रवाल तथा कविता शर्मा ने शिरकत की। इस मोके पर ब्यूटिशन का कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ ब्यूटी कीटस भी प्रदान की गई।वहीं इस आयोजित कार्यक्रम प्रथम,द्वितीय व तरीत्य स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को सम्मानित भी किया गया। वहीं इस मौके पर संबोधित करते हुए आशा भगत ने कहा की सोसाइटी का एक ही उदेश्य है की युवतियों को आत्मनिर्भर हो सके। तथा उसका चहुंमुखी विकास हो ताकि वह हर समस्या का सामना खुद कर सके।