लमीनी स्थित सरकारी कालेज के 2018-19 सैशन पर पंजाब एडं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के तहत रोक लगने के सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे मैसेज के खिलाफ आज प्रिंसीपल निर्मल पांधी ने एक प्रैस कान्फ्रैंस आयोजित की। जिसके पर निर्मल पांधी ने कहा कि इस मैसेज को जो कोई भी फैला रहा है,उसके खिलाफ उन्होंने एस.एस.पी को लिखित शिकायत देते हुए साईबर क्राईम से इसकी जांच करवाने के लिए कहा है।प्रिंसीपल पांधी ने कहा कि इस तरह की कोई भी बात नहीं है। 1 अगस्त से कालेज का सैशन शुरू हो रहा है।उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करती है। इस तरह का कोर्ट की ओर से कोई भी फैंसला नहीं दिया गया है,कालेज में दाखिला जोरों-शोरों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज में मौजूदा समय में नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं,जिसकी जानकारी कालेज से प्राप्त की जा सकती है।प्रिंसिपल पांधी ने कहा कि गुुरू नानक देव कालेज कैंपस के वह टीचर जिन्हें उनका तय कार्यकाल पूरा होने पर रीलिव कर दिया गया था। उनकी ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का इसके खिलाफ दरवाजा खटखटाया गया है, जिसकी तारीख 26 जुलाई पड़ी है। अंत में उन्होंने एस.एस.पी पठानकोट से मांग करते हुए कहा की सोशल मीडिया पर कालेज के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कालेज की एडमिशन को प्रभावित करना है।