फिरोजपुर में बीते दिन विपक्ष नेता सुखपाल सिंह खैरा के फिरोजपुर में पहुंचने पर कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा खैरा की गाड़ी को रास्ते में रोक कर प्रदर्शन करने लगे और इन प्रदर्शन कारियों को हटा रहे पुलिस कर्मियों के साथ भी प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की गई थी इस केस में थानां कैंट के एस एच् ओ गुरजंट सिंह द्वारा एक पुलिस कर्मी के गलत तरह से मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने को लेकर पुलिस कर्मी के गलत तरीके से जखम बनाने की बनक लगने पर जब आई जी फिरोजपुर जी एस ढिल्लों को लगी तो आई जी फिरोज़पुर ने एस एच् ओ थानां कैंट गुरजंट सिंह को लाइन हजार कर दिया और खुद थाना कैंट पहुँच कर इस सारे मामले की तहकीकात की उन्होंने कहा की ये सुखपाल सिंह खैरा की शिकायत पर कारवाई नही की गयी ये कारवाई एस एच् ओ ने जो गलती की हैं उस पर ही कारवाई की गयी हैं