हिंदू सिख एकता क्लब की तरफ से प्रधान निर्मल सिंह पप्पू की अध्यक्ष्ता में करवाए जा रहे 26 वे विशाल जागरण समारोह को लेकर आज पठानकोट के गाड़ी अहाता चौक से शोभा यात्रा निकली गई। जिसमें मुख्यातिथि के तोर पर आशीष विज पहुंचे। जिनकी तरफ से पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया गया। वहीं इस मौके पर पक्लब के प्रधान ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी तरफ से जागरण का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है।जिसके सबंध में आज शोभा यात्रा निकली जा रही है।वहीं उन्होंने लोगों से अपिउल करते हुए कहा की वह इस जागरण में पहुंच मातारानी का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें।