यूथ वेल्फेयर क्लब पठानकोट की तरफ से 28 वें वार्षिक भंडारे का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया।जिसकी अध्यक्षता पार्षद गणेश कुमार विक्की ने की।वहीं इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया। जिस उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के तोर पर प्रेस एसोसिएशन पठानकोट के अध्यक्ष अजय सैनी ने पहुंच भंडारे का शुभारंभ किया।वहीं मोहल्ला वासियों ने बढ़ चढ़कर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।वहीं इस मौके पर पार्षद गणेश कुमार विक्की ने बताया कि हमारी तरफ से हर वर्ष भंडारे एवं जागरण का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है ।वहीं उन्होंने कहा कि 29 तारिक को जागरण भी करवाया जा रहा है जिसमे गायक सागर एवं विवेक महाजन मातारानी के भेंटो का गुणगान करेंगे ।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जागरण में पहुंच मातारानी का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें