आज पठानकोट शहर के ढांगू पीर सरकारी प्राईमरी स्कुल में यंगस्टर क्लब पठानकोट की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब चीफ एडवाइजर विकास दत्ता ने की इस मौके पर मुख्य रूप से इन्हरव्हील क्लब की प्रधान करिश्मा अग्रवाल पहुंची एवं उनकी तरफ से कार्यक्रम को आगे बढ़ाते स्कुल में पड़ रहे बच्चों को खाने का सामान एवं खेलने का सामान दिया गया। इस मौके पर क्लब चेयमैन दीपक पंडित ने बताया की उनकी क्लब आए दिन कोई न कोई सामाजिक कार्य करती रहती है। जिस तहत उन्होंने आज सरकारी प्राइमरी स्कुल के बच्चों में जरूरत का सामान वितरित किया है उसी तरह आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी। इस मौके पर नवीन गुप्ता,डॉ,अत्री डेंटल ,रोहित महाजन,हिमांशु,मेंनी,अंशुल शर्मा,आदि उपस्थित थे।