सरबजोत को इंसाफ दिलाने की की गई मांग
अमृतसर में ब्राह्मण युवा समिति पंजाब और युवा मोर्चा के प्रधान पवन जोशी की अध्यक्षता में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव किया गया दरअसल मामला 2 साल पुराना है यह मामला एक हथियार और चोरी के फोन का है जो अमृतसर के थाना कैंटोनमेंट में दर्ज है
अमृतसर के गांव मधुशांगा के रहने वाले मेजर सिंह ने बताया कि उनका बेटा सरबजोत सिंह जो 17 साल का है वह सैनिक भलाई दफ्तर अमृतसर में कंप्यूटर कोर्स कर रहा है और 1 दिन उसके दोस्त इंद्रजीत सिंह ने उसके साथ अपना मोबाइल एक्सचेंज कर लिया जो की चोरी का था जब उसने उस फोन को ऑन किया तो अमृतसर के साइबर सेल ने उसे धर दबोचा और कई मामलों में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया उधर सरबजोत के घर वालों का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है और उस पर नाजायज मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं पीड़ित परिवार ने पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ ना दिया गया तो उनकी तरफ से संघर्ष और भी तेज किया जाएगा
उधर पुलिस कस्टडी में सरबजोत ने कहा कि पुलिस की तरफ से उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है पुलिस उसे जब चाहे करंट के झटके देती है
इस संबंध में अमृतसर से adcp City 2 लखबीर सिंह ने बताया कि 2 साल पहले मामला दर्ज हुआ था और लड़के को जेल भेज दिया गया है और अब इसकी जांच की जाएगी